December 23, 2024

लगातार एफ आई आर को लेकर पुलिस के खिलाफ पटवारी हुए लामबन्द

कोरबा 16 मार्च। जमीन खरीद फ़रोख़्त के मामले में पटवारियों के खिलाफ एक के बाद एक हो रहे एफआईआर के खिलाफ पटवारी संघ ने मोर्चा खोल दिया है।संघ ने राजस्व मंत्री को ज्ञापन सौंपकर विभागीय जांच के बाद ही कार्रवाई करने की मांग की है।


ट्रांसपोर्ट नगर के पॉम मॉल के पास की बेशकीमती जमीन के हेरा फेरी के मामले में पटवारी से आर आई बने सी एस सिदार पर दर्ज एफआईआर सहित जिले भर के अन्य पटवारियों के खिलाफ पटवारी संघ एकजुट हो गए है। संघ के बैनर तले मंगलवार को पटवारियों ने राजस्व मंत्री को ज्ञापन सौंपकर पहले जांच फिर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। संघ ने राजस्व मंत्री को सौंपे ज्ञापन में कई अन्य मामले का जिक्र करते हुए लिखा है कि जो पटवारी प्रार्थी है उसे भी पुलिस प्रशासन परेशान कर रही है। जबकि अन्य मामलों में शिकायत के आधार पर पुलिस पहले जांच करती है और दोषी पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करती है, तो फिर पटवारियों के खिलाफ दोहरा मापदंड क्यों? उन्होंने इस मामले में राजस्व मंत्री से हस्तेक्षप करने की मांग करते हुए पहले जांच फिर एफआईआर की मांग की है।

Spread the word