कोरबा में रोजगार मेला का आयोजन 17 मार्च को, 358 पदों पर होगी भर्ती
कोरबा 16 मार्च। जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा द्वारा रोजगार मेला का आयोजन 17 मार्च को किया जाएगा। रोजगार मेला का आयोजन लाइवलीहूड काॅलेज कोरबा में सुबह 11 बजे से किया जाएगा। जिले के 18 से 30 वर्ष के बेरोजगार अभ्यर्थी रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। रोजगार मेला में उपस्थित होकर आवेदक योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेला में निजी संस्थानों के नियोजकों द्वारा अपने संस्थानों के विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। रोजगार मेला में तीन निजी संस्थान शामिल हो रहे हैं। इन संस्थानों के 358 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी कोरबा ने बताया कि रोजगार मेला में शामिल होने के लिए आवेदकों की योग्यता दसवीं से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में ऑफिस एक्जीक्युटिव के 02 पदों, पंचकर्म चिकित्सा ट्रेनर के 02 पदों, ट्रेनर सिलाई के 02 पदों, फिल्ड काॅर्डिनेटर के 02 पदों, सर्विस टेक्निशियन के 02 पदों, हाॅस्पिटैलिटी असिस्टेंट के 100 पदों, वेल्डर, फीटर, इलेक्ट्रिशियन के 150 पदों एवं औद्योगिक सिलाई मशीन ऑपरेटर के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। बेरोजगारों को रोजगार देने रोजगार मेला में अरोमा शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, संचय समाज सेवी संस्थान एवं आई एल एफ एस स्किल डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन शामिल होंगे।