December 23, 2024

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी: 856 नए मरीज, 8 की मौत

रायपुर 16 मार्च । छत्तीसगढ़ में कोरोना दिन प्रतिदिन खतरनाक होता जा रहा है।मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के हाल के दिनों के सबसे ज्यादा मरीज आये हैं। प्रदेश में आज 856 नये मरीज मिले हैं, जबकि 8 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में मिले 856 मरीजों की तुलना में आज सिर्फ 266 मरीज ही कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढकर 3.18लाख से ज्यादा हो गयी है।
राजधानी रायपुर में तो आज कोरोना मरीज का आंकड़ा 300 के भी पार कर गया। रायपुर में आज 306 नये केस मिले हैं। वहीं दुर्ग में 233 नये मरीज आये हैं। डरावनी बात ये है कि दुर्ग में आज 4 लोगों की मौत भी हुई है। बिलासपुर में भी 56 नये मरीज मिले हैं, वहीं राजनांदगांव में 27, धमतरी में 30, महासमुंद में 17, रायगढ़ में 24, जांजगीर में 10, सरगुजा में 42, कोरिया में 17, जशपुर में 13 नये मरीज मिले हैं।
दुर्ग में 4 लोगों की जान गयी है, जबकि बलरामपुर, सरगुजा, महासमुंद और रायपुर में 1-1 लोगों की मौत हुई है।

Spread the word