January 8, 2025

चेम्बर चुनाव : एकता पैनल ने आशीर्वाद रैली निकाल नगर भ्रमण किया

मुंगेली 17 मार्च। चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवँ इंडस्ट्रीज के चुनाव में एकता पैनल से जिला उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रेम आर्य एवँ जिला मंत्री पद के प्रत्याशी आशीष तिवारी ने व्यापारियों के साथ मंगलवार को नगर में आशीर्वाद रैली निकालते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया। व्यापारियो से मिलकर एकता पैनल के चुनाव चिन्ह कलश छाप में अपना मतदान कर सहयोग प्रदान करने की अपील की।

इस दौरान सैकड़ो की संख्या में नगर के व्यापारियो ने अभूतपूर्व स्वागत करते हुए प्रेम आर्य के समर्थन में आगे बढ़कर उन्हें अपना सहयोग प्रदान करने की बात कही। इस दौरान नरेंद्र कोटड़िया, महेंद्र पारख,मुकेश रोहरा,वैभव ताम्रकार, विजय भोजवानी, राजू वाधवा,अनूप जैन,यूसुफ उपलेटा,आशीष तिवारी, मूलचंद छाजेड़, अनुराग जैन, गिरीश सुथार, अनीश जैन, प्रदीप पाण्डेय, वैभव ताम्रकार आदि व्यापारी गण शामिल थे।

आज 17 मार्च को होगा बिलासपुर में मतदान, प्रत्येक मतदाता करेंगे 5 मतदान

आज 17 मार्च को त्रिवेणी भवन बिलासपुर में प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। प्रत्येक मतदाता को 5 वोट देना है। जिसमें व्यापारी एकता पैनल से प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री पद के प्रत्याशी राजेश वासवानी, प्रदेश कोषाध्यक्ष पद के लिए निकेश बरड़िया तथा जिला उपाध्यक्ष पद के लिए प्रेम आर्य व जिला मंत्री पद के लिए आशीष तिवारी चुनाव मैदान में हैं।

Spread the word