December 23, 2024

साधारण रेत की नीलामी निविदा अब 25 मार्च को खोला जाएगा


कोरबा 17 मार्च। जिले में साधारण रेत की नीलामी निविदा अब 25 मार्च को खोला जाएगा। रेत की नीलामी निविदा के लिए आठ मार्च से 15 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। निविदा बॉक्स में डाले गए बंद लिफाफा आवेदनों को 17 मार्च को जिला स्तरीय समिति के समक्ष खोला जाना था।

जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से उक्त निविदा खोलने की तिथि 17 मार्च को स्थगित किया गया है। निविदा बॉक्स में डाले गए बंद लिफाफा आवेदनों को अब 25 मार्च को खोला जाएगा।

Spread the word