December 23, 2024

अध्ययनरत 65 निरूशक्तों की यूनिक आईडी तैयार

कोरबा 17 मार्च। शालाओ में अध्ययनरत निःशक्त जन के समुचित शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ उनकी आवश्यकता का आकलन कर उन्हें समुचित उपकरण प्रदान करते हुए शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु अभिनव प्रयास संग शिक्षा अभियान राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तत्वाधान में किया जा रहा है जो कि प्रसंशनीय है इसका अधिकाधिक लाभ प्राप्त कर बच्चो को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में सभी पालको का सहयोग अपेक्षित है।

उपरोक्त उद्गार एक दिवसीय निःशक्त जन आकलन एवं मूल्यांकन शिविर बी आर सी भवन कटघोरा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री रतन मित्तल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कटघोरा ने व्यक्त किये। सतीश पांडेय जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा एवं एस के अम्बस्ट जिला मिशन समन्वयक कोरबा के मार्गदर्शन में तथा श्री टी पी उपाध्याय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कटघोरा, श्री अभिमन्यु टेकाम सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी के सहयोग से निःशक्त बच्चों के आश्यकता निर्धारण शिविर का आयोजन बी आर सी भवन कटघोरा में रखा गया था। जिसमे विकास खंड कटघोरा के विभिन्न शालाओ में अध्ययन रत 108 निःशक्त विद्यार्थियों का सफ लता पूर्वक आंकलन विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा किया गया। शिविर में 65 निःशक्त बच्चो की यूनिक आई डी तैयार करने की कार्यवाही पुर्ण की गई। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सको में डॉ रुद्रपाल, बीएमओ कटघोरा, डॉ धर्मवीर शिशु रोग विशेषज्ञ कोरबा, डॉ सुमित गुप्ता नेत्र चिकित्सक कोरबा एवं श्रीमती ज्योति बाला आडीयोआजिस्ट, श्रीमती प्याली सेन, जावेद अख़्तर, मुरारी चंद्र पटेल, मोनिका भतवे और विभिन्न संकुल से समन्वयक सर्व विनय सोनवानी, सुनउराम अनन्त, नंद पटेल, अनिल कौशिक,जयेश लकड़ा, अजय श्रीवास्तव मंडल संयोजक, अखिलेश साहू, तिलक बंजारा, मालिक राम, नरेंद्र बंजारे, अविनाश व समाज कल्याण विभाग से श्रीमती भुवनेश्वरी तिवारी, अजय साहू एवं महेंद्र कुमार निराला आदि उपस्थित रहकर शिविर में सहभागिता प्रदान की। बीआरसी प्रहलाद साहू ने अवगत कराया कि आंकलन के पश्चात आवश्यकता अनुसार सामग्रिया शिविर में पंजीकृत बच्चों को प्रदान की जाएगी जो उनके शिक्षा प्राप्त करने के मार्ग में मील का पत्थर साबित होगा जिससे बच्चो का समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। एसके अम्बस्ट जिला मिशन समन्वयक कोरबा ने पालकों से अपील की निः शक्त बच्चे शाला एवम गांव के धरोहर है। शिविर में निःशक्त विद्यार्थियों के पंजीयन की जवाबदारी का निर्वहन विनय सिंह गहलोत, विमल नारायण चक्रधारी, संजय चंद्रा ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन भवानी गोपाल व विजय बाजपेयी ने किया।

Spread the word