December 23, 2024

भाजपा ने प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से इस्तीफा मांगा

रायपुर 17 मार्च। भाजपा ने प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से इस्तीफा दिए जाने की मांग किया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय व भाजपा नेता देव भाई पटेल ने राज्यपाल से मुलाकत कर बताया है कि मंत्री के पुत्र ने जशपुर में पहाड़ी कोरवा की 25 एकड़ जमीन हासिल कर कूटरचना किया है। दस्तावेजों में गड़बड़िया की गई है. इस तरह की गड़बड़ी में मंत्री का संरक्षण प्राप्त है, लिहाजा मंत्री को पद से मुक्त किया जाए। राज्यपाल ने भाजपा नेताओं को आश्वस्त कराया है कि इस मामले की उचित कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि भाजपा में एक जांच कमेटी गठित की है, जिसका अध्यक्ष विष्णुदेव साय और देवभाई पटेल को उपाध्यक्ष बनाया गया है। भाजपा का कहना है कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले पहाड़ी कोरवा के 25 एकड़ जमीन मंत्री के पुत्र कूटरचना कर कब्ज़ा कर लिया है, वही दूसरी और मंत्री श्री भगत ने इस तरह के मामले से इंकार करते हुए, भाजपा पर पलटवार किया है कि भाजपा नेताओं के पुत्र और पुत्रिया इस तरह की गड़बड़ी पहले कर चुकी है यदि मै मुँह खोल दूंगा, तो सभी की पोल खुल जायेगी।

Spread the word