December 23, 2024

निगम का दोहरा रवैय्या , लाखों का बकाया आखिर कब होगी वसूली ? 

न्यूज एक्शन  । लीज भवनों के किराया वसूली में नगर निगम दोहरा रवैय्या अपनाए हुए है । बड़े बकायादारो पर इनायत करने वाला निगम छोटों पर हमेशा से सितम करता आया है । सख्ती ऐसी कि छोटे बकायादारों से वसूली में कुर्की की नौबत तक आ जाती है । वहीं बात जब पहुँच एवं रसूख की आती है तो बकाया  हजारों से लाखों तक पहुँच जाता है पर निगम को वसूली की याद तक नहीं आती । बात की जाए प्रेस कॉम्प्लेक्स के भवनों की या अन्य क्षेत्र के संस्थानों की तो बकाया की राशि काफी अधिक है ।कई वर्षों से शुल्क तक जमा नही की गई है ।लेकिन निगम केवल नोटिस जारी करने के अलावा और कोई कार्रवाई नहीं करता । अब देखना होगा कि क्या छोटे बकायादारों पर सख्ती बरतने वाला नगर निगम बड़े बकायादारों पर भी ऐसी ही सख्ती दिखा पाता है या नहीं ।

Spread the word