December 23, 2024

एग्जिट पोल ने बढ़ा दी कांग्रेस की चिंता 

एग्जिट पोल ने बढ़ा दी कांग्रेस की चिंता 
न्यूज एक्शन । चुनाव निपट चुके हैं । अब इंतजार है नतीजों का । नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल ने कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है । बात की जाए छत्तीसगढ़ की तो यहाँ भी मोदी लहर कांग्रेस की टेंशन बढ़ा रही है । राजनीति के कुछ जानकर तो छत्तीसगढ़ में 3- 8 का समीकरण बिठा रहे हैं । उनकी मानें तो कांग्रेस कोरबा के अलावा बस्तर की दो सीट पर पंजा की पकड़ मजबूत कर सकती है । बहरहाल एग्जिट पोल के नतीजे जो भी हो 23 मई को ही असली नतीजा देश के साथ साथ प्रदेश की विकास की दशा और दिशा तय करेगा ।

Spread the word