December 23, 2024

बस्तर में बेअसर रही मोदी लहर , जीते दीपक बैज


बस्तर। बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज जीत गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के बैदूराम कश्यप को कड़ी टक्कर देते हुए कांग्रेस ने बस्तर सीट अपने कब्जे में कर ली है। छत्तीसगढ के बस्तर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के दीपक बैज अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के बैधूराम कश्यप से पहले राउंड की मतगणना में 15130 मतों से आगे रहे । आखिर अपनी बढ़त को जीत में तब्दील करने में दीपक कामयाब रहे ।उनकी जीत से समर्थकों में हर्ष व्याप्त है ।

Spread the word