December 23, 2024

महासमुंद में बीजेपी के चुन्नी लाल साहू ने धनेंद्र साहू को हराया 

महासमुंद । छत्तीसगढ़ की महासमुंद लोकसभा सीट पर मिल रहे रुझान में बीजेपी के चुन्नी लाल साहू ने कांग्रेस के धनेंद्र साहू को पीछे कर दिया । मतगणना के बीच चुन्नी लाल साहू 5157 वोटों से आगे हो गए थे। उन्हें 276082 वोट मिले हैं, जबकि धनेंद्र साहू को 270925 वोट मिले थे । अंत में वोटों की गिनती में चुन्नी लाल साहू ने जीत दर्ज की है ।

Spread the word