October 5, 2024

होली पर्व पर 29 मार्च को बंद रहेगी मदिरा दुकानें

कलेक्टर श्रीमती कौशल ने शुष्क दिवस किया घोषित

कोरबा 19 मार्च। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने 29 मार्च को होली पर्व के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर ने होली पर्व के दौरान जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें, असैनिक विनोदगृह एवं मद्यभाण्डागार पूर्णतः बंद रखे जाने का आदेश जारी करते हुए इसका कड़ाई से पालन कराने के निर्देश आबकारी अधिकारियों को दिए हैं। सभी मदिरा दुकानें 28 मार्च को निर्धारित समय के बाद बंद हो जाएंगी।

कलेक्टोरेट से जारी आदेश में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त कोरबा शहर, कोरबा आंतरिक, कोरबा दक्षिण, दीपका, दर्री-गेवरा, बांकीमोगरा एवं कटघोरा को निर्देशित किया गया है। होली पर्व के अवसर पर 28 मार्च को प्रभार क्षेत्र की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें, एफ.एल. 3, एफ.एल. 4 असैनिक विनोदगृह एवं मद्यभाण्डागार कोरबा को निर्धारित समय के पश्चात पूर्णतः सीलबंद करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। समस्त आबकारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बंदी दिवस को अपने प्रभार क्षेत्र में सघन गश्त कर सुनिश्चित करें ताकि प्रभार क्षेत्र में कहीं भी मदिरा का अवैध विक्रय न होने पाये।

Spread the word