December 23, 2024

कक्षा नवमीं और 11 वीं की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करने मांग

कोरबा 20 मार्च। एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी होने पर नागरिक संघर्ष समिति ने डीईओ को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि कक्षा नवमीं और 11वीं की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाए, ताकि छात्रों में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका न रहे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शिक्षा विभाग को ऑफलाइन या ऑनलाइन वार्षिक परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी दी है।

नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष मो.न्याज नूर आरबी का कहना है कि सभी स्कूलों को ऑफलाइन पद्धति से वार्षिक परीक्षा आयोजित कराने का आदेश डीईओ ने जारी किया है, जबकि 9 माह से स्कूल-कॉलेजों में अध्यापन का कार्य सभी कक्षाओं का ऑनलाइन पद्धति से चल रहा है। कोरोना महामारी से बचाव को ध्यान में रखते हुए छात्रों की ऑनलाइन वार्षिक परीक्षा आयोजित करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान नागरिक संघर्ष समिति के कोषाध्यक्ष मो. एजाज मेमन, कोरबा प्रभारी राजकुमार दुबे, बालको प्रभारी राजीव शर्मा, सह-सचिव अजय शर्मा, लता बौद्ध, ललिता धिरहे, प्रतिभा बौद्ध मौजूद थे।

Spread the word