December 23, 2024

अवैध ईंट भट्ठा संचालकों पर हुई कार्रवाई

कोरबा 21 मार्च। ग्राम कापुबहरा के औचक निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पोंडी उपरोड़ा संजय कुमार मरकाम के नेत्तृत्व में नायाब तहसीलदार डीआर एवं टीम के द्वारा अवैध लाल ईंट का जाँच किया गया, जिसमे सपुरन पिता रामप्रसाद का 155000 गंगा प्रसाद पिता सुकुत राम का 150000. एवं मोहम्मद फारुख पिता याकूब का 50000 नाग कुल तीन लाख पचपन हजार अवैध ईंट जप्त कर सुपुर्दगी नामा में ग्राम कोटवार भुजबल दास के साथ संयुक्त रूप से दिया गया और माइनिंग एक्ट के तहत प्रकरण बनाकर जिला कार्यालय में प्रस्तुत किया गया वर्तमान समय मे पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक में लंबे समय से अवैध ईंट भट्टा का संचालन किया जा रहा है, जहां एसडीएम द्वारा शनिवार को पहुंचकर संचालकों पर कार्रवाई की गई।

Spread the word