December 24, 2024

सोफे के अंदर घुसे जहरीला सांप को रेस्क्यू कर बाहर निकला गया

कोरबा 21 मार्च। बीती रात्रि पाथर्री पारा में एक व्यक्ति के घर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सोफे के अंदर से एक अजीब आवाज आने लगी, आवाज सुन घर वालों को लगा कोई सांप है बिना देरी किए उन्होंने स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी, जितेंद्र सारथी मौके में पहुंचे घर वालों को बाहर रहने को कहा फिर सोफे को फ़ाड़ के देखने पर जहरीला सांप निकला जो कोबरा प्रजाति का नाग निकला जो चूहे खाने के लिए सोफे में घुसा बैठा था फिर उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर डिब्बे में रखा गया, साथ लोगों को उस सांप के बारे में बताया गया साथ ही घर में साफ -सफाई रखने के लिए कहा गया, उस घर में एक बहुत बड़े हादसे से बचने पर राहत की सांस ली साथ ही जितेंद्र सारथी का धन्यवाद किया। जितेंद्र सारथी ने कही भी साप निकले पर 8817534455 पर जानकारी देने की बात कही ताकि सांप के साथ लोगों की जान भी हमारी टीम बचा सके।

Spread the word