November 22, 2024

इतवारी बाजार के गुटखा कारोबारी पर चला जीएसटी का डंडा

कोरबा 21 मार्च।आपदा को अवसर में बदलने वाले गुटखा कारोबारीयो पर जीएसटी का शिकंजा धीरे धीरे कसता जा रहा है। कुछ दिन पूर्व शहर के एक नामी गुटखा कारोबारी के यहां छापा के बाद अब इतवारी बाजार के गुटखा कारोबारी पर जीएसटी का डंडा चला है। इतवारी बाजार स्थित पारेख मार्केटिंग को सील कर दिया है।

जानकरी के मुताबिक कोरोना काल मे आपदा को अवसर में तब्दील करने वाले शहर के गुटखा कारोबारियों पर एक के बाद एक दनादन कार्रवाई हों रही है।इतवारी बाजार में संचालित पारेख मार्केटिंग गुटखा का थोक एवं चिल्हर ब्यापारी है। जिनका प्रतिदिन लाखो का कच्चा( नगद) कारोबार हैं। नगद रकम को कच्चा ब्यापार में शामिल कर दो नंबर का बनाया जाता है जबकि चेक से मिलने वाले राशि को हो बिल काटकर एक नंबर में दिखाया जाता है। इसकी शिकायत पर जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार की रात गुटखा कारोबारी के दुकान में छापामार कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया हैं। बहरहाल लाखो की जीएसटी चोरी के मामले में क्या कार्रवाई होती है यह देखने वाली बात है।

Spread the word