December 24, 2024

कोयला चोरो ने किया सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट

कोरबा 22 मार्च। दर्री थानां अन्तर्गत आने वाले सीएसईबी के सबसे लंबे कोयला पट्टा (कनवेर बेल्ट) लाइन में कोयला चोरी को रोकने प्रबंधन द्वारा निजी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया हैं। जहाँ प्रगति नगर कोयला पट्टा लाईन की सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षा कर्मी अजय पटेल,सुशील वैष्णव,चंदन निर्मलकर, सौरभ वैष्णव को चोरो के समूह ने मारपीट कर घायल कर दिया। जहां इस घटना को अंजाम देने वालो में पुरुष व महिला भी शामिल है। ऐसे में कोयला चोरों का बोलबाला ही कहा जा सकता है। एक ही दिन में 4 निजी सुरक्षा कर्मी घायल हुए है। कोयला चोरी करने से रोके जाने को लेकर चोरो का समूह आक्रोशित हुआ। कोयला तस्कर सरगना का पूरे क्षेत्र में बोल बाला। कार्यवाही के अभाव में चोरों के हौसले बुलंद है।

Spread the word