December 23, 2024

सरकार बदली पर नहीं बदला विद्युत वितरण व्यवस्था का हाल


कोरबा (न्यूज एक्शन) । छत्तीसगढ़ प्रदेश में 15 वर्षों तक भाजपा की सरकार रही । इस विधानसभा चुनाव में सत्ता पलट के साथ कांग्रेस की सरकार बनी । इन दोनों सरकारों में बहुत कुछ बदला है पर नहीं बदले तो पावरसिटी कोरबा में  विद्युत वितरण के हालात । कहने को तो कोरबा औद्योगिक नगरी है । मगर यहाँ दीया तले अंधेरा की कहावत हमेशा चरितार्थ होती रहती है । केन्द्र और राज्य में सरकार किसी भी पार्टी की  सरकार हो कोरबा के जनप्रतिनिधियों को हमेशा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलती रही है । इसके बाद भी कोरबा के विद्युत वितरण विभाग के अधिकारियों पर कोई दबाव नहीं रहता है । उनके गैरजिम्मेदाराना रवैय्ये से बार बार कटौती का सिलसिला चल रहा है । मेंटनेस के नाम पर घंटों बिजली की कटौती किए जाने के बाद भी मौसम में हल्के परिवर्तन होते ही बिजली काट दी जाती है ।जिसे लेकर लोगों का आक्रोश भड़कने लगा  है ।

Spread the word