December 23, 2024

भाजपा संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट !


कोरबा । विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद कोरबा जिला भाजपा संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट है । सूत्र बताते है कि पार्टी आलाकमान जल्द ही बदलाव की घोषणा कर सकती है । पार्टी नए चेहरों को संगठन में मौका दे सकती है । कहा तो यह भी जा रहा है कि निकाय एवं पंचायत चुनाव में नई टीम जिम्मेदारी संभाल सकती है । वैसे भी हार के बाद पार्टी में गुटबाजी एवं भीतरघात की चर्चा होती ही है । जिला भाजपा में भी ऐसे दौर से इंकार नहीं किया जा सकता । देशभर में जब मोदी लहर चली हो इसके बाद भी अपनी कब्जे वाली कोरबा सीट पर कमल का मुरझाना निश्चित ही चिंता का विषय है । यही वजह है कि जिला भाजपा में बदलाव की बातें होने लगी है । बहरहाल बदलाव की चर्चा कितनी सच है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।

Spread the word