December 23, 2024

सूत्र पटल@संजना तिवारी

आज विश्व कविता दिवस पर🌺

कविता क्या है ?

एक सीख अतीत की
एक अनुभव वर्तमान का
और बहुत सी उम्मीदें भविष्य की

कुछ समाज के लिए
कुछ अपने लिए
और कुछ भूले छूटे जन्मभूमि की संतानों के लिए

कुछ मैं
कुछ तुम
और कुछ हम सब

मेरे अर्थों में मेरी कविता
मेरे और आपके अहसास
कुछ मीठे- कुछ भयानक
लेकिन सब कुछ साथ

Spread the word