December 23, 2024

कोषालय में देयक जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च

कोरबा 22 मार्च 2021. कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल द्वारा सभी कार्यालय प्रमुख व आहरण-संवितरण अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2020-21 से संबंधित देयक कोषालय, उप कोषालय में स्वीकार करने संबंधी निर्देश जारी किये गये हैं। जारी निर्देशानुसार वर्ष 2020-21 से संबंधित समस्त देयक कोषालय, उप कोषालय में प्राप्त होने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2021 निर्धारित की गइ्र्र है। अंतिम तिथि के पश्चात् वित्त विभाग की अनुमति से 30 मार्च तक ही देयक (नवीन एवं कोषालय द्वारा आपत्ति सहित वापस किए गए देयक) कोषालय, उप कोषालय में जमा किए जा सकेंगे। 25 मार्च तक कोषालय द्वारा स्वीकार किए गए देयकों पर ली गई आपत्तियों के नियमानुसार निराकरण कर प्रस्तुत किए जाने वाले देयकों पर भी यह प्रतिबंध लागू होगा।
जारी निर्देशानुसार वित विभाग द्वारा 25 मार्च 2021 के पश्चात् यदि कोई सहमति-स्वीकृति जारी की गई है तो उन प्रकरणों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। 25 मार्च 2021 के पश्चात् भारत सरकार से प्राप्त राशि से संबंधित देयकों एवं विधायकों के स्वत्वों से संबंधित देयकों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। राजभवन सचिवालय, विधानसभा सचिवालय एवं मुख्यमंत्री सचिवालय के अधीन गठित प्रकोष्ठ प्राधिकरण से प्राप्त देयकों पर उक्त प्रतिबंध लागू नहीं होगा। जिला कोषालय अधिकारी जी.एस.जागृति ने आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से अपील कर कहा है कि वे कोषालय, उप कोषालय में निर्धारित तिथि तक देयक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

Spread the word