December 25, 2024

निर्माण विभागोें को 24 मार्च तक कोषालय में जमा कराना होगा चेक बुक

कोरबा 22 मार्च 2021. राज्य शासन के वित्त विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल द्वारा निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों (लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन विभाग, एवं ग्रामीण यांत्रिकी विभाग) को अपनी चेक बुक कोषालय अधिकारी के पास 24 मार्च को शाम 5 बजे तक जमा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। अधिकारियों को उपयोग किए गए एवं निरंक चेक का विवरण कोषालय अधिकारी को चेक बुक से साथ देना होगा। जिला कोषालय अधिकारी श्री जी. एस. जागृति ने बताया कि वित्त विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार दिनांक 25 मार्च 2021 से ऐसे अपरिहार्य प्रकरणों मेें, जिनमें कि कतिपय व्ययों को जो जनहित या प्रशासन के हित में अनिवार्य है, जिला कलेक्टर के समक्ष पूर्ण प्रकरण व विषयवस्तु औचित्य सहित प्रस्तुत कर भुगतान संबंधी आदेश प्राप्त किया जा सकता है।

Spread the word