December 23, 2024

सोमवार को कोरबा जिले में 44 नए कोरोना मरीजों की पहचान

कोरबा 22 मार्च। जिले में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। सोमवार को जिले में 44 नए मरीजों की पहचान की गई है। इनमे 2 व 3 साल के बच्चों सहित व्यापारी व अन्य मरीज शामिल है।

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज दीपिका के वार्ड नंबर 7, रलिया बस्ती बेल्टिकरी बसाहट, चाकाबुढ़ा, बाकीमोगरा, दरी रोड, विकास नगर कुसमुंडा, गेवरा बस्ती, एचटीपीएस दरी, कटघोरा के वार्ड नंबर 8, जेपी कॉलोनी एसईसीएल कोरबा, भद्रापारा, ग्राम तिलकेजा, साडा कॉलोनी, सीतामढ़ी, पंपहाउस, एमपी नगर, नमन विहार,न्यू रिसदा, आरएसएस नगर, काशी नगर, सीएसईबी कॉलोनी, नगर निगम कॉलोनी, कोरबी सहित अन्य क्षेत्रों से मरीजों की पहचान की गई है। मरीजों में 2 एवं 3 साल के 4 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा कोरबा जिले का एक बड़ा थोक व्यापारी भी संक्रमित पाया गया है । सभी मरीजों को संक्रमण के आधार पर होम आइसोलेशन पर रखने या कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

Spread the word