December 23, 2024

जिला पुरातत्व समिति की बैठक 23 मार्च को व शांति समिति की बैठक 24 मार्च को

कोरबा 22 मार्च 2021. जिला स्तरीय पुरातत्व समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल की अध्यक्षता में 23 मार्च को होगी। यह बैठक कलेक्टोरेट सभा कक्ष में सुबह साढ़े 11 बजे शुरू होगी। बैठक में कोरबा के जिला पुरातत्व संग्रहालय के उन्नयन, पुरातात्विक धरोहरों के सर्वे के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की शोध संगोष्ठी के आयोजन और अन्य प्रशासनिक विषयों पर चर्चा की जाएगी।

वहीं कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 24 मार्च को होगी। 28 मार्च को होलिका दहन और 29 मार्च को होली पूर्वक सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनाने के लिए बैठक में समिति के सदस्यों के बीच चर्चा की जाएगी। बैठक कलेक्टोरेट सभा कक्ष में सुबह 11 बजे से शुरू होगी।

Spread the word