December 23, 2024

उगाही @ मुखबिरी ……. व्यापारी परेशान 

न्यूज एक्शन । कोरबा शहर में  इन दिनों उगाही @ मुखबिरी की खास चर्चा है । चर्चाओं की मानें तो शहर के युवक ने यह हथकंड़ा अपनाया हुआ है । पहले तो वह व्यवसायियों से वसूली का दबाव बनाता है , अगर व्यवसायी नहीं मानता तो फिर पुलिस से मुखबिरी कर देता है ।फिर व्यवसायी पुलिसिया पचड़े में उलझ जाता है । अपने दाल , चांवल शक्कर सहित अन्य खाद्यान्न के दस्तावेज लाने दिखाने के बीच परेशानी बढ़ जाती है ।बताया तो यह भी जाता है कि खुद को एक मंत्री का खास बताने वाला यह युवक खूब कमीशन की मलाई भी खा रहा है । इससे शहर के कई व्यवसायी खासा परेशान हैं । गत विधानसभा चुनाव में अधिकांश व्यवसायियों का यही गुस्सा भी वोटों की गहरी खाई के रूप में नजर भी आ चुका है । क्या इस मामले में पीड़ित व्यवसायी लामबंद होते हैं या फिर ऐसा हथकंड़ा बदस्तूर चलता रहेगा ?अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है यह तो वक्त ही तय करेगा ?

Spread the word