November 7, 2024

पुलिस सहायता केंद्र थाना बालको क्षेत्र का होगा CCTV कैमरा का सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल एंड कमांड रूम

कोरबा 25 मार्च। जिले के थाना बालको नगर के नगरीय क्षेत्र की प्रत्यक्ष और तकनीकी निगरानी हेतु आज पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना (भा पु से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री रामगोपाल करियारे की गरिमामयी उपस्थिति में “पुलिस सहायता केन्द्र” एवं “अत्याधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम” का उद्घाटन बालको नगर के हृदय स्थल बस स्टैण्ड के पास किया गया, जिससे शहर के प्रवेश व निर्गत द्वार एवं मुख्य चौक चौराहो पर लगे 16 कैमरो का सीधा नियंत्रण पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से रखा गया है।

विदित हो कि बालको नगर क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के सतत दिशा निर्देश मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री रामगोपाल करियारे के नेतृत्व और मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी बालको नगर श्री राकेश मिश्रा व स्टाफ के विशेष सक्रिय सहयोग से अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने और आम जनता के बीच प्रभावी संवाद और बेहतर सम्बन्ध स्थापित कर सामुदायिक और जनमित्र पुलिसिंग हेतु लगातार अभिनव प्रयास किये जा रहे है इसके पूर्व भी बालको नगर थाना भवन का उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण, जनता आगंतुक कक्ष निर्माण, 100 यूनिट ब्लड डोनेशन शिविर, तम्बाखू प्रतिबंधित क्षेत्र, बीट आरक्षक पुलिस मित्र का निर्माण और शुरुवात कर विशेष प्रयास किये गए।

याद रहे कि थाना बालको नगर का उद्घाटन 25 मार्च 1985 को पुलिस महानिरीक्षक रेंज बिलासपुर के द्वारा किया गया था। बालको क्षेत्रांतर्गत अधिकांश भाग वनों से आच्छादित है। थाना क्षेत्र में कुल 53 ग्राम है। थाना क्षेत्रांतर्गत एल्युमिनियम प्लांट तथा विद्युत प्लांट स्थित है। औद्योगिक क्षेत्र होने से यहाॅ अन्य राज्यों के लोगों का आना जाना लगा रहता है। शहर में अपराधिक गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने हेतु थाना क्षेत्रांतर्गत 268 कैमरो का जाल बिछाया गया है।

थाना स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर पर थाना क्षेत्र के गुण्डा/निगरानी बदमाश जिनके विरूद्ध विगत 10 वर्षो से कोई अपराध पंजीबद्ध नही होने से उनके सदाचरण, सदव्यवहार, सामाजिक सरोकार तथा उम्र को ध्यान में रखते हुए माफी में लाया गया है। इनमें 01.अशोक सिंह पिता गणेश प्रताप सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी सेक्टर 04/420/बी बालको थाना बालकोनगर, 02. अशोक कुमार पिता राम शंकर शुक्ल उम्र 58 वर्ष साकिन सेक्टर 04/480/ए बालकोनगर, 03. हरिनाथ सिंह पिता रामदेव यादव उम्र 58 वर्ष साकिन सेक्टर 03/776/ए बालकोनगर और निगरानी बदमाश 01. झाडुराम पिता भगउ घसिया 59 वषै सा. गुमा थाना हिर्री हा मु चेकपोस्ट भदरापारा बालको नगर, 02. दिनेश कुमार शर्मा पिता देव प्रसाद शर्मा 51 वर्ष सा. सरकण्डा बिलासपुर हा मु 958/5/ए बालको, 03. घासी राम पिता सखाराम 56 वर्ष सा. पाडीमार भदरापारा बालको नगर शामिल हैं।

थाना में विगत कुछ वर्षाे से लावारिस/संदिग्ध अवस्था में जप्त मोटर सायकल वाहन के स्वामियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर 17 मो.सा. एवं 01 नग टाटा सफारी को सुपर्दनामा पर दिया गया। थाने के 38 प्रकरणों में जप्त सोने चांदी, रूपये पैसे व अन्य सामाग्री प्रार्थी को सुपुर्दनाम पर दिया गया एवं 52 प्रकरणों में आबकारी एवं अन्य माल को माननीय न्यायालय से संपर्क स्थापित कर न्यायालय निर्णय के आधार पर निराकृत प्रकरणों का नष्टीकरण किया गया है।

Spread the word