December 23, 2024

तालाब में गंदगी होने से निस्तार में बढ़ी समस्या

कोरबा २६ मार्च। पोड़ीबहार, खरमोरा सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्थित तालाब गंदगी की भेंट चढ़ गए हैं। गर्मी के सीजन में इन कारणों से निस्तार के मामले में लोगों को दिक्कतें हो रही है। मौके पर साफ.सफाई की जरूरत महसूस की जा रही है।

इससे पहले तालाबों को सहेजने के लिए सरोहर-धरोहर योजना के अंतर्गत काम किया गया। इस पर काफी रूपए खर्च किये गए। सामाजिक संगठनों ने भी अपनी कोशिश करने के साथ तालाबों की स्थिति ठीक करने पर ध्यान दिया। लेकिन बार-बार लोगों के उदासीन रवैये के कारण इनकी दुर्गति बढ़ती गई। लोग बताते हैं कि चेतावनी देने के बावजूद यहां पर निष्प्रयोजन सामाग्री डाल दी जाती है। इसका नतीजा यह होता है कि गंदगी का अंबार लग जाता है और पानी खराब होने के स्तर तक पहुंच जाता है। मांग की जा रही है कि एक बार तालाब को साफ करने के बाद दंड की व्यवस्था निश्चित की जाए, ऐसा होने पर ही तालाब बेहतर स्थिति में रह सकते हैं।

Spread the word