December 23, 2024

स्कूल वाहन-ऑटो में भिड़ंत, बच्चे सहित कई घायल

स्कूल वाहन-ऑटो में भिड़ंत, बच्चे सहित कई घायल
0 घायलों को बालको अस्पताल में कराया गया भर्ती
कोरबा। गुरुवार की सुबह लगभग 7 बजे बेलगरी बस्ती के समीप विद्यार्थियों से भरी स्कूली वाहन एवं सवारी आटो में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में स्कूली बच्चे व ऑटो में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बालको के अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना में एक स्कूली छात्र को गंभीर चोट आई है। जिसे शहर के निजी अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार टाटा मैजिक क्रमांक सीजी-10एफ-8166 का परिचालन स्कूल वाहन के रूप में किया जाता है। बालको डीपीएस के विद्यार्थियों को उक्त वाहन में स्कूल लाना ले जाना किया जाता है। चालक आज सुबह स्कूल के विद्यार्थी वैभव कुमार, विभव देवांगन, मार्जव सिंह राजपूत, पियूष गुप्ता, आशुमल साहू सहित अन्य को लेकर स्कूल के लिए रवाना हुआ था। बालको थाना अंतर्गत बेलगरी बस्ती के समीप सवारियों से भरी ऑटो क्रमांक सीजी-12एके-9055 से स्कूली वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में स्कूली बच्चे सहित ऑटो सवार यात्री घायल हो गए। लगभग आधा दर्जन घायल लोगों को तत्काल उपचार के लिए बालको अस्पताल लाया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बालको पुलिस व हेड क्वाटर डीएसपी रामगोपाल करियारे भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। हादसे का सुखद पहलू यह रहा कि किसी बच्चे की हादसे में जान नहीं गई। हालांकि एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

Spread the word