January 8, 2025

सचिन वझे को मीठी नदी ले गई एनएआई, गोताखोरों की मदद से नदी में मिले सबूत

मुम्बई 28 मार्च: मुंबई में मुकेश अंबानी बम धमकी मामले की जांच अब तेज हो चुकी है. पूरी जांच फिलहाल गिरफ्तार हुए इंस्पेक्टर सचिन वझे पर केंद्रित है. अब मनसुख हिरेन की मौत के मामले में एनआईए सचिन वझे को मीठी नदी पर ले गई. एजेंसी को पता लगा था कि वझे ने नदी में कुछ चीजें फेंक दी थीं. जिसके बाद नदी में गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया. इस तलाशी अभियान में कई अहम सबूत हाथ लगे हैं.

बताया जा रहा है कि नदी में तलाशी के दौरान एनआईए को सीसीटीवी का डीवीआर और एक गाड़ी की नंबर प्लेट मिली है. इसके अलावा नदी से एक कंप्यूटर सीपीयू भी बरामद किया गया है. जिसे एजेंसी ने अपने कब्जे में ले लिया है. अब इन सबूतों के आधार पर मनसुख हिरेन की मौत और एंटीलिया के बाहर विस्फोटक भरी गाड़ी रखने का राज खुल सकता है.

इससे पहले एनआईए को जांच में पता चला था कि सचिन वझे ने इस मामले के बाद अपनी हाउसिंग सोसाइटी का सीसीटीवी डीवीआर कब्जे में ले लिया था. इसके बारे में किसी भी दूसरे जांच अधिकारी को जानकारी नहीं थी.

Spread the word