December 23, 2024

सटोरियो के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही से कोरबा में मचा हड़कंप

कोरबा 29 मार्च। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक मीणा के द्वारा जिला में अवैध जुआ, सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सर्व थाना/ चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में क्षेत्र में मुखबीर को सक्रिय किया गया। विगत कुछ दिनो से मुखबीर से सूचना मिल रही थी कि थाना कोतवाली के अलग अलग क्षेत्रो मे रूपये पैसो का दांव लगाकर सटटा पटटी लिखकर सटटा खिलाया जा रहै है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन पर, अति. पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर तस्दीक एवं रेड कार्यवाही किया गया। सटटा के 03 प्रकरण मे 05 आरोपियों से कुल 9060 रूपये एवं सटटा पटटी जप्त कर कार्यवाही की गई है।

प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी 01. विजय कांत पिता राजकुमार विश्वकर्मा उम्र 34 वर्ष सा. रामसागर पारा कोरबा 02. मोह. अफताब पिता मोह. फेकु उम्र 37 वर्ष सा. इंदिरा नगर दुरपा रोड कोरबा 03. विजय चौहान पिता भागीरथी चौहान उम्र 32 वर्ष सा. विकास नगर कुसमुण्डा o4. बबई दास उर्फ रविदास पिता अनिल दास उम्र 35 वर्ष सा. वैष्णव दरबार कोरबा o5. पदुम सुर्यवंशी पिता पुनीराम सुर्यवंशी उम्र 34 वर्ष सा. अमरैया पारा नवधा चौक कोरबा शामिल हैं।

Spread the word