December 23, 2024

मार्गो पर नो एंट्री से वाहन मालिक हुए परेशान

कोरबा। प्रशासन द्वारा उरगा हाटी मार्ग पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक सहित आगामी 1 अगस्त से सर्वमंगला केनाल मार्ग को भारी वाहनों के प्रतिबंध आदेश को लेकर वाहन मालिकों की परेशानी बढ़ गई है। इसे लेकर बुधवार को टैगोर उद्यान में ट्रक मालिकों की एक बैठक भी हुई। जिसमें बंद किए गए मार्गो को पुन: चालू कराने को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने बैठक में अपनी समस्या के हल ढूंढने के प्रयास किए। अधिकांश ट्रक मालिक उक्त मार्गो से वाहन परिचालन पर पाबंदी लगा दिए जाने से परेशान है। वैसे भी वाहन मालिकों का धंधा अपेक्षाकृत अन्य मौसमों से बारिश में कम हो जाता है। जिले में लगभग 40 हजार भारी वाहन है। जिसमें 40-40 हजार चालक परिचालक कार्यरत है। वाहन मालिकों ने फायनेंस में वाहन खरीदे है। जिन्हें चालक परिचालक के पेंमेंट के अलावा वाहन का किस्त भी जमा करना होता है। ऐसे में मार्गो पर परिचालन में पाबंदी लगा दिए जाने से ट्रक मालिक अपनी कमाई को लेकर चिंतित है। जिनके पास कम ट्रक है। उनको तो और भी ज्यादा परेशानी है। ट्रक मालिकों की मानें तो ऐसी परिस्थिति में उन्हें वाहन बेचने तक की नौबत आ जाएगी। यहीं वजह है कि अपनी परेशानियों को लेकर उन्होंने प्रशासन को अवगत कराने का मन बनाया है।

Spread the word