December 23, 2024

लापरवाही से बाज नहीं आ रहे वितरण विभाग के अधिकारी

 
न्यूज एक्शन । शनिवार की रात अग्रोहा मार्ग में हाई वोल्टेज से लोगों के घरों में लगे विद्युत उपकरण एसी फ्रीज , इन्वर्टर , टीवी , पंखा , बल्व खराब हो गए थे । जिससे क्षेत्र के लोगों को लाखों की चपत लगी थी। इस घटना के बाद विद्युत वितरण विभाग के अधिकारियों के प्रति लोगों का गुस्सा भड़क उठा है । क्षेत्र में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए वितरण विभाग द्वारा अग्रोहा मार्ग में एमसीसीबी स्वीच लगा दिया गया है । पर अधिकारी हमेशा की तरह अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं । एमसीसीबी स्वीच लगाने के बाद भी इसमें कनेक्शन नही किया गया है । स्वीच केवल शो पीस बनकर रह गया । यानी कि लापरवाही की वजह से पुनः हाई वोल्टेज की समस्या पैदा होने की पूरी संभावना है । अगर ऐसा हुआ तो फिर लोगों को बड़ी चपत लगने से इंकार नहीं किया जा सकता।

Spread the word