December 23, 2024

प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के बोर्ड का चुनाव 16 अप्रैल से

तीन चरणों में 38 समितियों के चुनाव के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी

कोरबा 30 मार्च। जिला सहकारी यूनियन मर्यादित कोरबा द्वारा प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के बोर्ड का चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। बोर्ड के गठन के लिए रिटर्निंग अधिकारी द्वारा बोर्ड के 11 पदों का आरक्षण तय करते हुए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। जिला वनोपज सहकारी यूनियन द्वारा 38 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के बोर्ड का चुनाव तीन चरणों में कराया जाना तय है। पहले चरण में 14 समितियों का चुनाव 16 अप्रैल को, दूसरे चरण में 10 समितियों का चुनाव 18 अप्रैल को एवं तीसरे चरण में 14 समितियों का चुनाव 20 अप्रैल को संपन्न किया जाएगा।

प्रबंध संचालक समन्वयक जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित कोरबा ने बताया कि प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कोरबा, भैंसमा, अजगरबहार, बेला सोहागपुर, सेन्द्रीपाली, चारमार, बेहरचुंवा, सरगबुंदिया, कोटमेर, कुदमुरा, श्यांग, कोल्गा एवं पसरखेत का चुनाव प्रथम चरण में किया जाएगा। इसके लिए नियोजन पत्र प्राप्त करने की तिथि आठ अप्रैल, नियोजन पत्रों की जांच की तिथि 09 अप्रैल, नियोजन पत्रों की वापसी, प्रतीक चिन्हों का आबंटन तथा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशन की तिथि 10 अप्रैल एवं आमसभा, मतदान एवं मतगणना की तिथि 16 अप्रैल निर्धारित की गई है। इसी प्रकार प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति चुईया, विमलतागढ़, लेमरू, करतला, बड़मार, चिकनीपाली, लबेद, बरपाली एवं ठाकुखेता के नियोजन पत्र 10 अप्रैल तक प्राप्त किया जाएगा। नियोजन पत्रों की जांच 11 अप्रैल को की जाएगी। नियोजन पत्रों की वापसी, प्रतीक चिन्हों का आबंटन तथा निर्वाचक लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 12 अप्रैल को किया जाएगा। दूसरे चरण का आमसभा मतदान एवं मतगणना 18 अप्रैल को किया जाएगा
प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति बुन्देली, रजगामार, बताती, सतरेंगा, जामबहार, उमरेली, नोनबिर्रा, नोनदरहा, रामपुर, कोई, पुरैना, चचिया, गुरमा एवं गिरारी के चुनाव में नियोजन पत्र 12 अप्रैल तक प्राप्त किया जाएगा। नियोजन पत्रों की जांच 13 अप्रैल को की जाएगी। नियोजन पत्रों की वापसी, प्रतीक चिन्हों का आबंटन तथा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 15 अप्रैल को किया जाएगा। तीसरे चरण का आमसभा, मतदान एवं मतगणना 20 अप्रैल को किया जाएगा।

Spread the word