November 22, 2024

कोरोना: कोरबा जिले में मंगलवार को 108 कोरोना संक्रमित मिले, चौतरफा हड़कम्प

कोरबा 30 मार्च। जिले में होली के दूसरे दिन मंगलवार को आई रिपोर्ट न सिर्फ चौंकाने वाली है बल्कि लापरवाह लोगों को डराने वाली भी है। जिले में मंगलवार को कुल 108 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें अकेले कोरबा ब्लॉक से ही 55, कटघोरा से 49 संक्रमित दर्ज हुए हैं। पाली ब्लॉक से 3 और करतला ब्लॉक से एक संक्रमित मिला है। कुसमुंडा एसईसीएल की आवासीय कॉलोनी, शांति नगर, आदर्श नगर दीपका क्षेत्र का प्रगति नगर, कोरबा से सीएसईबी, बाल्को की आवासीय कालोनियों में यह तेजी से फैल रहा है। कोरबा नगर के एक युवा पत्रकार, जिला चिकित्सालय के एक चिकित्सक भी संक्रमित हुए हैं। व्यवसायी और उनके परिजन भी संक्रमण की चपेट में आए हैं।

आज मंगलवार को करतला ब्लॉक के तुमान, कटघोरा के ब्लॉक के विकासनगर कुसमुंडा, जंगल साइड बाकी मोगरा, सेंद्रीदफाई, कटघोरा वार्ड 3, वार्ड 6, वार्ड 12, ऊर्जा नगर, शांति नगर कुसमुंडा, एचटीपीपी दर्री, प्रगति नगर, बलगी कॉलोनी, शक्तिनगर, वार्ड 7 झाबर, गरुणनगर, यमुना विहार एनटीपीसी, छुरीकला, भाटापारा कटघोरा, कैलाश विहार एचटीपीपी कॉलोनी, जमनीपाली, दर्री, भिलाई बाजार शांति नगर मोहल्ला, बलगी रोड लाटा वार्ड 51, जमनीपाली, कोरबा ब्लॉक के आरपी नगर, बाल्को सेक्टर 2, ग्राम बगबुड तिलकेजा, एसएस ग्रीन, टीपी नगर, अग्रोहा मार्ग, सीएसईबी, आरएसएस नगर, 100 बेड स्टाफ कॉलोनी, भद्रापारा, नेहरू नगर कोरबा, सुभाष नगर, कोसाबाड़ी, पुरानी बस्ती, मेन रोड कोरबा, पंप हाउस, एसबीएस कॉलोनी, शारदा विहार, दर्री रोड, निर्मला स्कूल के पीछे कोसाबाड़ी, आरपी नगर फेस 2, एमपी नगर, शिवाजी नगर, ग्राम देवरमाल वार्ड 10, साडा कॉलोनी, पोड़ीबहार, रिसदी वार्ड 32, पाली ब्लाक के ग्राम बतरा, वार्ड 13 और रजकम्मा से इन संक्रमितों को द

Spread the word