November 24, 2024

पाकिस्तान में गजब का सोशल डिस्टनसिंग, 20 लोगों को हवालात के एक ही कमरे में डाला

इस्लामाबाद 31 मार्च: पाकिस्तान के फलिया शहर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने वाले नियम का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया. मगर मजे की बात यह है कि पुलिस ने जिन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के लिए गिरफ्तार किया था, उन सभी को एक ही हवालात में ठूंस दिया.

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आम लोग सोशल मीडिया पर मजे लेते हुए पूछ रहे हैं कि क्या कोरोना जेल की सलाखों को पार नहीं कर पाएगा. पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें करीब 20 लोग एक साथ एक ही हवालात में दिख रहे हैं.

लोगों ने लिए मजे

यह तस्वीर पोस्ट होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पाक सरकार के मजे ले लिए. एक यूजर ने लिखा कि कोरोना पाकिस्तान की पुलिस सिक्योरिटी और सलाखों को पार नहीं कर सकता है. जबकि दूसरे ने लिखा कि कोरोना अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है, ऐसे में उसके यहां होने का मतलब नहीं है.

पाकिस्तान में मंगलवार को 24 घंटे के भीतर 4084 नए मामले सामने आ चुके हैं. यहां कुल संक्रमितों की संख्या 6,63,200 तक पहुंच चुकी है. एक दिन के भीतर ही 100 लोगों की मौत के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 14,356 तक पहुंच चुका है.
पाकिस्तान का शीर्ष नेतृत्व भी कोरोना से अछूता नहीं रहा. पहले प्रधानमंत्री इमरान खान वैक्सीन लेने के बावजूद कोरोना पॉजिटिव हो गए. फिर उनकी पत्नी और इसके बाद राष्ट्रपति डॉक्टर आरिफ अल्वी और रक्षा मंत्री परवेज खटक भी कोरोना संक्रमित हो गए. राष्ट्रपति ने भी वैक्सीन लगवाई थी.

Spread the word