December 23, 2024

कोरोना: बीते 24 घण्टे में रिकॉर्ड 354 लोगों की मौत

नई दिल्ली 31 मार्च। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से रिकॉर्ड 354 लोगों की मौत हुयी है, जिनमें सबसे ज्यादा लोगों की जान महाराष्ट्र, पंजाब तथा छत्तीसगढ़ में गयी है। इस दौरान महाराष्ट्र में कोविड-19 से जहां 319 मरीजों की मत्यु हुयी। वहीं पंजाब में 64 तथा छत्तीसगढ़ में 35 लोगों ने जान गंवाई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 53, 480 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 21 लाख 49 हजार 335 हो गयी है।

वहीं इस दौरान 41, 280 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,54, 93, 301 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 5,52,566 हो गये हैं। इसी अवधि में 354 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,62,568 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 94.11 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.55 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.34 फीसदी रह गयी है।

Spread the word