December 23, 2024

एक मकान को दो लोगों को बेचा

(editor news action )

न्यूज एक्शन(कोरबा)। एक मकान का दो बार सौदाकर दो लोगों को बेचे जाने की खबर है । कोरबा के एक अखबार के ब्यूरो प्रमुख पर यह आरोप लगाए जाने की चर्चा है । चर्चा इस बात है कि राजनीतिक संरक्षण के दम पर मामले की फाइल दबी हुई है । अब देखना होगा कि मामले में कब तक कार्रवाई होती है ,या फिर मामला जगजाहिर होने से पहले ही रफा दफा हो जाता है ।

Spread the word