December 23, 2024

पाट दिए नाले , सुनालिया पुल मार्ग बन गया तालाब


न्यूज एक्शन।  शहर के पानी निकासी के लिए बनाए गए पुराने नाले पाट दिए गए है या फिर नालों में बेजा कब्जा कर उसकी दिशा परिवर्तित कर दी गई । जिसके कारण बारिश होते ही शहर की सड़कें जलमग्न हो जाती है । घुटनों तक पानी भर जाता है । बारिश में हर साल पानी निकासी की समस्या पैदा होती है , लेकिन नगर निगम कभी भी पुराने नालों के वजूद बचाने की कवायद नहीं करता है और न ही नालों पर हुए रसूखदारों के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करता है । सड़कें तो तालाब बन ही रही है लोगों के दुकान और मकानों में भी जल भराव की स्थिति पैदा हो रही है । बुधवार की सुबह हुई बारिश के ऐसा ही नजारा सुनालिया पुल मार्ग पर नजर आया । मार्ग पर बारिश का पानी लबालब भरा रहा है । पावर हाऊस रोड़ से लेकर शारदा विहार फाटक मार्ग तक जल निकासी के बनाए नाले बेजा कब्जा की भेट चढ़ने के साथ पाट दिए गए है । यहाँ कई बड़ी संस्थानें हैं , जिनके बन जाने के बाद से यह स्थिति ज्यादा खराब हुई है । इसके बाद नगर निगम के अफसर कार्रवाई के बजाय केवल तमाशबीन बने बैठे हैं , आखिर इसकी क्या वजह है , इसकी चर्चा हमेशा होती रही है । खैर अब जल भराव से परेशान लोग और स्थानीय व्यवसायी वर्षा ऋतु समाप्त होने का इंतजार ही कर सकते हैं ताकि व्यवस्था स्वतः पटरी पर आ जाए ।

Spread the word