December 23, 2024

अग्रवाल सभा चुनाव में आजमाया जा रहा नया फार्मूला!

(Editor news action)
न्यूज एक्शन। प्रतिष्ठित अग्रवाल समाज का चुनाव कल रविवार को होगा। अग्रवाल सभा की नई कार्यकारिणी का गठन चुनाव के माध्यम से होगा। इस बार समाज का चुनाव हाईप्रोफाईल हो चुका है। दावेदार और उनके समर्थक तो सदस्यों को अपने पक्ष में मत की अपील कर रही रहे है। जो नहीं मान रहे है या फिर लग रहा है कि संबंधित परिवार दूसरे पाले में जा सकता है उसे अपने पक्ष में करने लॉग डिस्टेंस का फार्मूला भी अपनाया जा रहा है। यानि कि दूर दराज के रिश्तेदारों के माध्यम से ऐसे परिवार और सदस्यों को अपने पक्ष में वोट करने की अपील करवा रहे है। यहां तक कि इस फार्मूले के तहत उड़ीसा , रायपुर, अंबिकापुर सहित विभिन्न क्षेत्रों से कई रिश्तेदार भी पक्ष में माहौल बनाने कोरबा आ चुके है। इन्हीं बातों से इस बार का अग्रवाल सभा अध्यक्ष पद का चुनाव हाईप्रोफाइल बन चुका है। आखिर अग्रवाल सभा अध्यक्ष की कुर्सी के लिए अन्य चुनाव की तरह जोड़ तोड़ क्यों हो रही है यह लोगों को समझ भी नहीं आ पा रहा है। अधिकांश समाज में जहां सर्वसम्मति से अध्यक्ष व कार्यकारिणी का मनोनयन हो जाया करता है। परंतु अग्रवाल सभा में कार्यकारिणी चुनाव का दंगल छिड़ा हुआ है।

Spread the word