December 23, 2024

अग्रवाल सभा चुनाव को लेकर दावेदार दिखा रहे दम

न्यूज एक्शन । अग्रवाल सभा के नवीन कार्यकारिणी को लेकर चुनाव 18 अगस्त को होने जा रहा है । इसी दिन मतगणना और परिणाम की घोषणा की जाएगी । चुनावी मैदान के दावेदार अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए है । समाज के लोग इस बार किसे अपना समर्थन देंगे यह तो वक्त तो बताएगा , लेकिन यह तो तय है कि समाज के प्रबुद्ध जन विकासशील एवं उत्कृष्ट छवि के दावेदार को ही अध्यक्ष व कार्यकारिणी की बागडोर सौंपेंगे । वहीं समाज का एक बड़ा वर्ग समाज में राजनीति के समावेश को दरकिनार रखने की हिमायत भी कर रहे हैं । बहरहाल निर्णय आने में वक्त है पर लोगों की निगाह जनादेश और उसके बाद आने वाले परिणाम पर टिकी हुई है ।

Spread the word