December 25, 2024

कोरबा: गुरुवार को फिर लगा कोरोना का शतक, कलेक्टर और SP निकले सड़क पर

कोरबा 1 अप्रेल। जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। मंगलवार को जहां इस साल का सर्वाधिक आंकड़ा 108 रहा तो बुधवार को 76 के आंकड़े ने थोड़ी राहत दी। गुरुवार को फिर यह बढ़कर 102 के आंकड़े पर थमा। कोरोना के बढ़ते मामलों और आमजन की लापरवाही की हद कम नहीं होने के मद्देनजर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है।

इस सिलसिले में सभी तरह की दुकानों-प्रतिष्ठानों को रात 9 बजे तक बंद कर देने के निर्देश जारी किए गए हैं। बिना जरूरी कार्य के 9 बजे के बाद बेवजह बाहर घूमते मिलने पर कार्रवाई की सख्त हिदायत दी गई है। व्यवस्थाओं और जारी निर्देशों का पालन की हकीकत जानने के लिए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा गुरुवार देर रात शहर की सड़क पर उतरे। उन्होंने कोसाबाड़ी, निहारिका, ट्रांसपोर्ट नगर, पावर हाउस रोड होते हुए पुराना कोरबा शहर तक पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान बिना किसी कारण के और बिना मास्क लगाए सड़क पर घूमते मिले लोगों को रोककर जुर्माना की कार्रवाई की गई।

Spread the word