December 23, 2024

मोटरसायकल और मोबाइल चोर गिरोह पर रामपुर पुलिस की कार्यवाही

कोरबा 2 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना भापुसे, अति.पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के निर्देश पर अपराध नियंत्रण हेतु जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत् ’चौकी रामपुर सायबर सेल की टीम ने चोरी की 01 मोटर सायकल सुपर स्पलेण्डर सीजी 11 एडी 5777 ए 02 नग विवो कंपनी का एन्ड्राइड मोबाईल, 01 नग जिओनी कंपनी का एन्ड्राइड मोबाईल जुमला कीमती 80,000 रूपये’ का मशरूका के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

31 मार्च 2021 को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसायकल तथा मोबाईल फोन बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। उक्त सूचना के आधार पर एक टीम बनाकर तस्दीक के लिए रवाना किया गया। सूचना की तस्दीक पर दो व्यक्ति टीम को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम किशन यादव पिता सहेत्तर लाल यादव उम्र 21 साल निवासी टीना दफाई राताखार थाना कोतवाली तथा दूसरे व्यक्ति द्वारा अपना नाम सूरज यादव पिता राधेश्याम यादव उम्र 26 वर्ष निवासी राताखार टीना दफाई बताया गया। पकडे गए आरोपी किशन यादव के कब्जे से 01 नग जिओनी कंपनी का मोबाईल तथा 01 नग विवो कंपनी का मोबाईल बरामद किया गया। जबकि आरोपी सूरज यादव के कब्जे से एक सुपर स्पलेण्डर मोटरसाइकिल क्र सीजी 11 एडी 5777 बरामद किया गया जो आरोपी द्वारा चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा से चोरी करना एवं 01 नग विवो कंपनी का एन्ड्राइड मोबाईल राताखार से चोरी करना बताया गया। पकडे गए दोनो आरोपियों के कब्जे से 01 मोटर सायकल, 03 नग मोबाईल जुमला कीमती 80,000 रूपये बरामद किया गया है।

उल्लेखनीय है कि उक्त बरामद मोटरयकल के चोरी होने के संबंध में प्रार्थी द्वारा थाना चाम्पा में अपराध क्रमांक 97/2021 धारा 379 भादवि दिनांक 18/03/21 को अज्ञात आरोपी के विरूद्व कायम कराया गया है। साथ ही आरोपी सूरज यादव चौकी सीएसईबी के अपराध क्रमांक 530/2020 धारा 356, 379 भादवि एव सीएसईबी के अपराध क्रमांक 559/2020 धारा 457, 380 भादवि के प्रकरण में वांछित था, जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। आरोपी सूरज यादव एवं किशन यादव के विरूद्व पृथक से चौकी रामपुर में इस्तगासा क्रमांक 06/2021 तथा 07/2021 धारा 41.1.4 जा.फौ./379 भादवि के तहत् कार्यवाही की जा रही है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में अभिषेक मीना भापुसे पुलिस अधीक्षक कोरबा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा कीर्तन राठौर के निर्देशानुसार एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू तथा थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गेश शर्मा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी रामपुर उप निरिक्षक मयंक मिश्रा, सउनि जे.पी.शुक्ला, स.उ.नि दुर्गेश राठौर, आर.गुनाराम सिन्हा, आर.सुशील यादव, आर. प्रदीप राठौर, आर. प्रशांत सिंह की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Spread the word