January 10, 2025

हरदीबाजार पुलिस चौकी में लगी भीषण आग.. मची अफरा-तफरी, पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान

कोरबा 2 अप्रैल 2021। कोरबा के हरदीबाजार पुलिस चौकी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चौकी में रखे फटाखे और डीजल में अचानक भीषण आग लग गयी। आग लगते ही कुछ ही मिनटों में चौकी के मालखाने में रखे सारे पटाखे, डीजल और अन्य सामान जलकर खाक हो गये। साथ ही आगजनी के दौरान चौकी के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी और चौकी से भागकर पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक घटना कोरबा हरदीबाजार पुलिस चौकी की है। आज सुबह चौकी के मालखाने में अचानक आग लग गई। इस आगजनी से मालखाने में रखे जब्त पटाखे और डीजल जलकर खाक हो गया था। बताया जा रहा है की ये आग शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी की वजह से लगी थी। घटना के वक्त पुलिस चौकी में पुलिस जवान मौजूद थे, एकाएक मालखाने में पटाखे के फूटने की आवाज सुनकर जब पुलिस जवान उपर पहुंचे तो मालखाने में भीषण आग लग चुकी थी। आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने पुलिस चौकी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई और दमकल की टीम को मदद के लिए बुलाया गया। मौके पर पहुंचे 4 दमकलो की मदद से पुलिस चौकी के उपरी तल के मालखाने में लगी आग पर काबू पाया जा सका।

Spread the word