December 23, 2024

उज्ज्वला योजना में गैस एजेंसी संचालक का डाका 


न्यूज एक्शन ।( Editor )  । केन्द्र सरकार ने माता बहनों को सिगड़ी व चूल्हे से निकलने वाले धुंए से निजात दिलाने उज्ज्वला योजना लागू की है । बीपीएल परिवार के महिला मुखिया के नाम पर निःशुल्क गैस कनेक्शन दिये जाने की योजना पर कोरबा शहर के एक गैस एजेंसी संचालक ने डाका डालना शुरू कर दिया है । उज्ज्वला गैस कनेक्शन के नाम पर हितग्राहियों से अनाप शनाप रकम वसूली जा रही है । हितग्राही कहीं कनेक्शन न मिले इसके डर से शिकायत करने आगे नहीं आ रहे हैं । इस योजना में शिकायत कोई नई बात नहीं है परंतु इसके बाद भी खाद्य विभाग के जिम्मेदार अफसर जांच करना तक मुनासिब नहीं समझते । ऐसे में विभागीय मिली की बात भी लोगों द्वारा कही जा रही है ।

Spread the word