December 23, 2024

एक घोटाला छुपाने एक और घोटाला ,गड़बड़ी करने वाले सोसायटी संचालकों को बचाने की हो रही जुगत

न्यूज एक्शन ।(editor) आॅनलाइन रिकार्ड में गड़बड़ी कर कई सोसायटी संचालकों ने शासन को भारी चूना लगाया है । फर्जीवाड़े की सीएम सहित जिला कलेक्टर व खाद्य विभाग से शिकायत की गई है । शिकायत के बाद अब कार्रवाई व रिकव्हरी के नाम पर घोटालेबाज सोसायटी संचालकों को बचाने की कोशिश चल रही है । सूत्र बताते है कि विभाग के किसी बड़े अधिकारी के ईशारे पर करोड़ों की रिकव्हरी के बजाय लाखों की राशि वसूल की जा रही है । यानी जिन घोटालेबाजों से करोड़ों वसूलकर शासन के खजाने में जमा कराना अब उसकी बजाय उनसे 10 से 12 लाख रूपए की वसूली कर उपकृत किया जा रहा है । इस फर्जीवाड़ा में जहाँ पहले विभागीय संरक्षण में घोटाला किया गया और अब शिकायत के रिकव्हरी में भी घोटाला किए जाने की जमकर चर्चा है । चिट भी मेरी पट भी मेरी और सिक्का मेरे ………. कहावत की तर्ज पर शासन को चूना लगाया जा रहा है । खास बात यह है कि इस पूरे घोटाले में कई ट्रांसपोर्टरों की भी भूमिका है , उन्हें पूरी कार्रवाई में दूध भात दे दिया गया । ऐसे में निष्कर्ष यह निकल रहा है कि एक घोटाला को छुपाने  और घोटाले बाजों को बचाने एक और घोटाला किया जा रहा है ।

Spread the word