November 7, 2024

संक्रमण रोकने सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों पर यातायात पुलिस की कार्यवाही

कोरबा 3 अप्रैल। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना के साथ बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है। पिछले कुछ दिनों में शहर में करीब 150 कार्रवाई कर 55 हजार रुपये समंस शुल्क वसूला गया। इस दौरान पुलिस ने बाइक के साथ उन चारपहिया वाहनों पर भी कार्रवाई की, जिनके चालक सड़क पर सुरक्षित आवागमन के लिए निर्धारित नियमों को खुलेआम तोड़ते हुए घूमते दिखाई दिए।

पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस शहर के सभी चौक.चौराहों पर मोटर यान अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा। यातायात टीआई पौरुष पुर्रे और सूबेदार भुनेश्वर अपनी टीम के साथ लगातार जांच एवं कार्रवाई कर रहे हैं। लगातार बढते महामारी के संक्रमण को नियंत्रित करने नियमों का पालन जरूरी है। इसे अमल में लाने के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले के खिलाफ शहर में कार्रवाई तेज कर दी गई है। सिगनल जंप करने वालेए गलत साइड ड्राइविंगए तीन सवारीए नाबालिग वाहन चालक व शीशे में काली फिल्म लगे दो वाहनों का भी चालान किया गया। तीन सवारी चलने वाले नाबालिग वाहन चालकों के अभिभावकों को बुलाकर चालान किया गया। ट्रैफिक टीआई ने बताया कि इससे पहले कटघोरा.अंबिकापुर मार्ग पर ओवर स्पीड वाले कार एवं ट्रक, ट्रेलर चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। गति निर्धारक होने के बाद भी इस मार्ग में लोग अधिक गति में ड्राइविंग कर खुद को व दूसरों को जोखिम में डाल रहे।

बिना नंबर लिखे घूम रहे दस वाहन 10 पकड़ेः-टीआई पौरुष पुर्रे ने बताया कि पिछले दो दिन में बिना सीट बेल्ट 20ए बिना हेलमेट पांचए गलत दिशा एवं सिग्नल जम्प करने वाले 20ए बिना नंबर लिखे वाहन 10ए नाबालिग वाहन चालक तीनए तीन सवारी 20ए मौके पर कागजात पेश नहीं करने वाले 10 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कई वाहनों को रोककर यातायात पुलिस ने मौके पर काली फिल्म निकाली। इन चालकों पर मोटर यान अधिनियम की धारा 100 के तहत 2000 रुपये का जुर्माना भी किया गया। बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र वाले वाहनों ओवर हाइट सामान व बिना बीमा वाहन चलाने वाले 50 प्रकरण पर समंस शुल्क वसूला गया है।

Spread the word