September 12, 2024

मास्क और सोशल डिस्टेंश की उपेक्षा में बढ़ी पेनाल्टी

कोरबा 3 अप्रैल। एक बार फिर कोरोना के खतरों ने प्रशासन को परेशान किया है और लोगों को हलाकान। कई क्षेत्रों में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। लोगों की मौत हो रही है और संक्रमण भी बढ़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए कोरबा जिले के शहरी क्षेत्रों में खास अभियान शुरू किया गया है। मास्क और सोशल डिस्टेंश की उपेक्षा के मामले में अब पेनाल्टी की राशि बढ़ाई गई है। लोगों को कहा जा रहा है कि आर्थिक नुकसान से बचने और अपने हितों की रक्षा के लिए नियमों का पालन किया जाए।

जिला प्रशासन की निगरानी में नगर निगम क्षेत्र कोरबा के साथ-साथ सभी निकायों में जागरूकता के साथ कार्रवाई का दौर जारी है। कई टीमें इस काम में लगाई गई है। सुबह से रात तक टीम में शामिल अधिकारी और कर्मचारी यह सुनिश्चित कर रते हैं कि कोई भी आयोजन बिना अनुमति के न हो सके। जहां पर अनुमति ली गई है, वहां भी कोविड.19 प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन हो। आवा-जाही के साथ-साथ खरीदारी और अन्य कार्यों के दौरान लोग अनिवार्य रूप से फेस कवर का उपयोग करें। जिन स्थानों पर काफी संख्या में लोग जुट रहें है, वहां एक दूसरे के बीच एक मीटर का अंतर हर हाल में होना चाहिए। इसके साथ ही सेनेटाईजर के उपयोग को बढ़ावा दिया जाए, इसकी अपेक्षा भी की जा रही है। प्रशासन, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के स्टाफ के साथ पुलिस की टीमें अपने-अपने इलाके में इस अभियान का हिस्सा बनी हुई है। जिनके द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। कोरबा शहर, उपनगरी क्षेत्र बालकोनगर, जमनीपाली, कुसमुंडा, बांकीमोंगरा और कस्बाई इलाके कटघोरा, दीपका, छुरी, पाली, हरदीबाजार उरगा में सरकारी टीमों के द्वारा कैंप करने के साथ प्रभावी कार्रवाई का सिलसिला जारी है। हर दिन एक-एक इलाके में हजारों की पेनाल्टी काटी जा रही है।

Spread the word