महुआ बीन रही महिला पर भालू ने किया हमला
कोरबा 3 अप्रैल। महुआ सीजन शुरू होने के साथ ही जिले में भालुओं का हमला बढ़ गया है। शुक्रवार को तड़के पतरापाली में जंगल में छीपे एक खुंखार भालू ने महुआ बीनने गई एक वृद्धा पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करतला में भर्ती कराया गया है। वन विभाग द्वारा घायल महिला को तात्कालिक सहायता राशि रूपए 500 दी गई है।
वनमंडल कोरबा के करतला परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पतरा पाली के भदरापारा में घटित हुई। जिसमें पतरापाली निवासी काटबाई पति स्व.जनीराम खडिय़ा उम्र 60 वर्ष घायल हो गई। बताया जाता है कि वृद्धा महुआ बीनने गई हुई थी तभी जंगल में एक पेड़ के पीछे छीपे भालू ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में वृद्धा का बायां पैर जख्मी हुआ है। महिला ने साथ में गए अन्य ग्रामीणों को मदद के लिए गुहार लगाई जिस पर ग्रामीण वहां पहुंचे और वृद्धा को नोच रहे भालू को भगाया। ग्रामीणों द्वारा भालू को भगाए जाने पर जंगल की ओर भाग निकला तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन परिक्षेत्र कार्यालय करतला को दी, जिस पर वन विभाग के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और 112 वाहन की मदद से घायल वृद्धा को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करतला भिजवाया, जहां उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है। वन विभाग की ओर से घायल महिला को तात्कालिक तौर पर रूपए 500 की सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है। करतला रेंजर जीवनलाल भारती ने बताया कि महिला के संपूर्ण ईलाज का खर्च विभाग वहन करेगा। शो उसके परिजनों को बेहतर से बेहतर ईलाज कराने को कहा गया है।