January 16, 2025

शराब के लिए युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

कोरबा 3 अप्रैल। आज के दौर में जीवन से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण फालतू के शौक बनते जा रहे है। गजरा बस्ती में युवक ने कुछ ऐसी ही वजह से जान दे दी। मृतक का नाम राहुल सूर्यवंशी 22 वर्ष बताया गया है। उसकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई।

जानकारी के अनुसार युवक को काफी समय से शराब की लत लगी हुई थी। इसके लिए वह अपने परिजनों को परेशान करता था। एक बार फिर उसने इस काम के लिए पिता माधव प्रसाद पर दबाव बनाया। पिता ने रूपये देने से साफ इंकार कर दिया। कुछ घंटे के बाद युवक ने यह कदम उठा लिया। पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई। 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इंजेक्शन और कई प्रकार के नशे के आदी लोगों को उबारने के लिए ओएसटी सेंटर जिला अस्पताल में काम कर रहा है। यहां पर वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति से ऐसे लोगों को उपचार देने के साथ इस स्थिति में लाया जा रहा है। ताकि वे नशे से तौबा करे।

Spread the word