सूखाबहरा पहुंचा उत्पाती दंतैल हाथी
कोरबा 3 अप्रैल। वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज में लगातार उत्पात मचाकर वनविभाग एवं ग्रामीणों के नाक में दम कर देने वाला उत्पाती दंतैल हाथी बीती रात दल से अलग होकर बीजाडांड बीट के सूखाबहरा पहुंच गया। इस दंतैल को यहां के ग्रामीणों ने जंगल में विचरण करते हुए देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी। हाथी ने फिलहाल यहां कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। लेकिन देर सबेर उत्पात की संभावना को देखते हुए वन विभाग का अमला सतर्क हो गया तथा दंतैल की निगरानी करने के साथ ही क्षेत्र में मुनादी कराने के काम में जुट गया है। 12 हाथी अभी भी सेम्हरा व बनिया गांव के पास विचरणरत है। दंतैल हाथी ने गुरूवार की रात सेम्हरा गांव में पहुंचकर भारी उत्पात मचाया और तीन ग्रामीणों के मकान तोड़ दिए थे।